आतंकवादियों के जड़ पर कड़ा प्रहार होना जरूरी है-प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने गंभीर सवाल उठाया क्या गृह मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंगे ?

आतंकवादियों के जड़ पर कड़ा प्रहार होना जरूरी है-प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमले की तल्ख आलोचना करते हुए भारत की ओर से कठोर निर्णायक कदम उठाए जाने को कहा है। उन्होनें कहा कि यह आतंकवादी हमला भारत राष्ट्र की एकता तथा अखण्डता व सार्वभौमिकता पर कायराना कपटपूर्ण एवं बुजदिलाना असह हमला है। उन्होनें कहा कि चौबीस अप्रैल को सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी ने स्वयं तथा इण्डिया गठबंधन के सहयोगी नेताओं के साथ शामिल होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के हर कदम का देशहित में खुला समर्थन दिया है। शनिवार को नगर के शैल श्याम में पत्रकार वार्ता में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत किसी भी कीमत पर देश पर हुए इस हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होनें कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आतंकवादियों के जड़ पर कड़ा प्रहार होना चाहिए। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश की जनता की यह बड़ी चिन्ता है कि पहलगाम के बैसरन की इस प्रकार की वीभत्स और भयावह आतंकवादी घटना घटित हुई है। उन्होनें कहा कि वहां कई दिनों से पर्यटकों का हजारों की संख्या में पहुंचना जारी रहा। उन्होनें सवाल उठाया कि ऐसे में वहां पर सुरक्षा के नाम पर एक भी सीआरपीएफ का जवान क्यों नहीं तैनात था। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि आतंकवादी क्यूआरटी बीस मिनट तक पर्यटकों की खूनी खेल खेलता रहा। उन्होनें कहा कि इसके बावजूद आखिर कोई सुरक्षातंत्र निर्दोष पर्यटकों को बचाने के लिए वहां क्यों नही पहुंच सका। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह भी चिंतनीय पहलू है कि पहलगाम में आतंकवादी बेखौफ पहुंचकर इतना बड़ा पूर्व सुनियोजित हमला करेंगे। उन्होनें कहा कि इनटेलीजेंस की भयंकर चूक हुई है। उन्होनें यह भी कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी चूक की बात स्वीकार की है। उन्होने वार्ता में गंभीर सवाल उठाया क्या अब केन्द्रीय गृहमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंगे? राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि सर्वदलीय बैठक के समय बेहतर होता प्रधानमंत्री बिहार का चुनावी राजनैतिक दौरा रदद करके स्वयं बैठक की अध्यक्षता करते। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से बेहतर संदेश और सुरक्षा की भावना देश में पहुंचती। उन्होनें उधमपुर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए हवलदार अली शेख के भी सर्वोच्च बलिदान को भी शौर्य एवं पराक्रम की अतुलनीय वीरगाथा कहा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश का हर कोना इस आतंकवादी हमले से दुःखी व आक्रोशित है। उन्होनें कहा कि ऐसे में सिर्फ आतंकवादियों के ही नहीं आतंकवाद पर जड़ से प्रहार कर उसे समूल रूप से नष्ट किया जाना चाहिए। उन्होनें सीमा पर होने वाली पाकिस्तानी गोलीबारी की भी तल्ख आलोचना की है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना की वीरता पर देश को गर्व है। उन्होनें कहा कि आवश्यकता पड़ने पर देश आशान्वित है कि पाकिस्तान की तरफ से कोई हिमाकत हुई तो भारतीय सेना उसे कड़वा सबक सिखायेगी। प्रेस वार्ता के दौरान राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश में अप्रैल से प्रभावी बिजली के सरचार्ज में 1.24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को भी प्रदेश की जनता पर बोझ करार दिया। उन्होनें कहा कि सरकार बेशर्मी के साथ एक तरफ तो विद्युत आपूर्ति नहीं कर पा रही है तो दूसरी तरफ बिजली का सरचार्ज बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर और बोझ डाल रही है। उन्होनंे कहा कि इससे यह साबित होता है कि सरकार की नीयत बिजली को भी अपने प्राइवेट मित्रों को सौंपने का है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस निजीकरण का जनता के साथ विरोध करेगी। उन्होनें वार्ता में यह भी कहा कि दुनिया की बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने पर प्राइवेट पेट्रोल कंपनियां लगभग पन्द्रह रूपये प्रति लीटर कमा रही है। उन्होनें कहा कि इसका लाभ उपभोक्ताओं को न देकर सीधे तौर पर निजी कम्पनियों को दिया जा रहा है। उन्होनें प्रधानमंत्री को इस मुददे पर सीधे आरोपों के कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा कि पीएम लाभ अपने मित्रों की तिजोरी में डाल रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार में क्या इंसाफ का यही तकाजा है कि जब कच्चे तेल का दाम बढ़ता है तब उपभोक्ता पर भार बढ़ा दिया जाता है और जब यह दाम कम होता है तब उसका लाभ जन सामान्य को न देकर सरकार मित्रों की तिजोरी में पहुंचाने लगती है। उन्होनंे कड़े अंदाज में मांग उठाई कि केन्द्र तत्काल पेट्रोल का दाम लगभग बीस रूपये कम करे। उन्होनें कहा कि सरकार की कमजोर अर्थनीति के कारण सेंसेक्स में गिरावट के साथ लगातार डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया टूटकर गिर रहा है। यह अत्यन्त चिन्ताजनक है। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा में प्रतापगढ़ के मेधावी सौम्य शर्मा तथा अन्नपूर्णा मिश्रा की सफलता को सराहते हुए कहा कि इस सफलता से प्रतापगढ़ की मेधाशक्ति व बौद्धिक क्षमता का परचम पूरे देश में लहराया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता की शुरूआत पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों मारे गये निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया। उन्होनें सभी के साथ दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। वार्ता के दौरान पं0 श्यामकिशोर शुक्ल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष इरफान अली, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, डॉ0 प्रशान्तदेव शुक्ल, सेवादल अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, पं. श्यामशंकर मिश्र, आचार्य ओमप्रकाश मिश्र, दानिश माबूद, मौलाना वाहिद, आरपी वर्मा आदि रहे। इसके पहले राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत बनाने पर जोर दिया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ दौरे में कश्मीर घाटी में हुए आतंकवादी हमले को लेकर माल्यार्पण से परहेज करते दिखे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नेशनल हाइवे पर मिला हिरण का शव... नेशनल हाइवे पर मिला हिरण का शव...
पलामू। डालटनगंज-रांची एनएच 39 पर सदर थाना क्षेत्र के लहलहे पोलपोल में भारत पेट्रोल पंप के समीप एक हिरण का...
हत्या की आशंका में दफनाए का शव को निकाला, भेजा जांच के लिए
तीन महिलाओं की मौत, मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे लोग
पाक के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बंदूकधारियों का भीषण तांडव
मामला दर्ज होने बाद बदले हवामहल विधायक के सुर, साेशल मीडिया पर मांगी माफी
विवाद: जौहरी बाजार में प्रदर्शन के नाम पर जबरन दुकानें बंद कराने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
शादी-पार्टियों में सप्लाई को जा रहे दाे हजार आठ साै किलो नकली पनीर और 35 किलो घी पकड़ा