तीन दिवसीय *डान्स एन्जेलाइट्स डान्स* इवेन्ट का हुआ समापन
प्रतापगढ़। गुरुवार को कक्षा 6,7,एवं 8 के छात्र छात्राओं के मध्य हुआ और समापन नृत्य प्रतियोगिता के साथ शनिवार को विद्यालय के आडिटोरियम में सरस्वती वन्दना से आरम्भ हुआ। मुम्बई के प्रतिष्ठित रोहन ग्रुप डान्स स्कूल के ट्रेंड कोरियोग्राफर शुभम वर्मा ने बच्चों को बालीवुड नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया और हिपहाप ट्रेनिंग भी दी।
आज की नृत्य प्रतियोगिता में अचीवर हाउस से इशिता,सोनाक्षी,रिया,शिवांश,अंशिका,प्रियांशी,और आयुष्मान ने भाग लिया बिलीवर हाउस से अरीशा,आराध्या,
सौभाग्या,स्वस्ति,अग्रता,
वैदिक,स्वरा,आलमिन,और मो.क़ासिम ने भाग लिया चैलेंजर हाउस से प्रज्ञा,यशस्वी,आस्था,रिद्धि,सिद्धि, समृद्धि,दीप्ति,वेदांशश सिंह नैतिक, अंश,भवानी,अर्श,और अवन्तिका ने भाग लिया कांकरर हाउस से सृष्टि, कृतिका,आयशा,कौष्टुभ,अभिषेक,अनुज और,वेदांश ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बिलीवर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर समृद्धि,अग्रता,स्वस्ति,दीप्ति और आराध्या के एकल नृत्य ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। कार्यक्रम का आयोजन एफ़ ज़ीनत मैनेजर एच.आर द्वारा और कोआरडिनेशन सुमन सिंह, और तान्या दीवान के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य श्री बी. के. सोनी ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में चेयरपर्सन डॉ शाहिदा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को सुन्दर कार्यक्रम के लिये बधाई दी, सहभागिता करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और विजयी बिलीवर हाउस को ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया।
टिप्पणियां