एक ट्रक अनियंत्रित हाेकर नदी में गिरा, राहत कार्य जारी
सक्ती। सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरई नदी में आज शनिवार काे एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं, एक अन्य युवक के ट्रक के केबिन में फंसे होने की आशंका से इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक पिछले तीन घंटे से ट्रक के अंदर फंसा हुआ बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक को बाहर निकालने के बाद युवक ने किसी ज़रूरी सामान या सहायता के लिए दोबारा नदी में ट्रक के पास जाने की कोशिश की, जो उसके लिए घातक साबित हुई। ट्रक गहरे पानी में फंसा होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। केबिन तक पहुंचने में टीमों को कठिनाई हो रही है। मौके पर हसौद पुलिस पहुंच चुकी है और गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से जेसीबी और क्रेन की व्यवस्था की जा रही है ताकि ट्रक को बाहर निकाला जा सके। फिलहाल राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
टिप्पणियां