आरोह फाउंडेशन के तरफ से चलाया जा रहा है वित्तिय साक्षरता जन जागरुकता शिविर
बस्ती - भारतीय रिज़र्व बैंक और नाबार्ड के सीएफएल प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे आरोह फाउंडेशन की ओर से संचालित ग्राम पंचायत स्तरीय वित्तिय साक्षरता जन जागरुकता शिविर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है | जिसमें विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करना, जिससे वे जालसाजी और धोखाधड़ी से बच सके, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि शामिल है | विगत विकासखंड परशुरामपुर के सिकंदरपुर गांव की निवासी समूह की महिला की मृत्यु के बाद आरोह फाउंडेशन के केंद्र प्रभारी अतुल कुमार ने शिल्पी जायसवाल के माध्यम से पीड़ित परिवार को जागरूक करते हुए मृतिका के पुत्र को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रूपये खाते में दिलवाये | सिकंदरपुर गांव की रहने वाली सुभावती देवी पत्नी हेमंत कुमार की बीमारी के चलते आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जिनका खाता बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सिकंदरपुर के सीएसपी संचालक ब्रिजेश कुमार की शाखा मैं खुला था | इस खाते से बीमा का कुछ पैसा कटता था खाते की जाँच में पाया गया की वित्तिय वर्ष में उनके खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 436 काटा गया था, अतुल कुमार एफसी, परशुरामपुर तथा बैंक सखी शिल्पी जयसवाल के माध्यम से अवश्यक दस्तावेज शाखा में जमा करवाया गया | तत्पचात दावेदार पवनेश कुमार निगम को बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सिकंदरपुर के शाखा प्रबंधक .रंजीत कुमार द्वारा बीमा का 200000 रूपये का भुगतान किया गया |
About The Author

टिप्पणियां