चोरी के सामान के साथ 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती - थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.03.2025 की रात्रि में प्राथमिक विद्यालय मेढ़ईया शुक्ल के किचन/ ऑफिस का ताला व सिटकनी कटर से काटकर चोरी होने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0स0-102/2025 धारा 305-A बी0एन0एस0 का खुलासा करते हुए संबंधित 2 अभियुक्तों नीरज वर्मा पुत्र राम रतन वर्मा उम्र लगभग 20 वर्ष साकिन देवकली रानी थाना छावनी जनपद बस्ती,सनी कनौजिया पुत्र राजाराम उम्र लगभग 19 वर्ष साकिन देवकली रानी थाना छावनी जनपद बस्ती को आज बुधवार को बैरागपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए शत्-प्रतिशत सामान को बरामद किया गया |गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0-102/2025 धारा 305-A बी0एन0एस0 में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की वृद्धि कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
About The Author

टिप्पणियां