मदर्स पब्लिक स्कूल: फेयरवेल पार्टी में छात्राओं ने मचाया धमाल
बदायूं। मदर्स पब्लिक स्कूल बदायूं आयोजित फेयरवेल पार्टी समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर जूनियर छात्राओं ने अपनी सीनियरों को विदाई दी। विदाई समारोह में कक्षा 11वी और 12वीं की छात्राओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और दूसरे के साथ बिताए पलों को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके हुई। इस अवसर पर कक्षा 12वीं की छात्राओं के लिए विशेष आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संगीत, नृत्य और रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। विद्यार्थियों ने अपने स्कूल की यादों को ताजा करते हुए अपने अनुभव साझा किए। शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान किए एवं शुभकामनाएं भी दी और उनके उज्जवल भविष्य में सफलता की कामना की। कार्यक्रम का समापन डिनर के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर कुछ समय के लिए स्कूल के दिनों को याद किया और शिक्षक, शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियां