ससुराल से लौट रहे दंपती को बेकाबू ट्रेलर ने मारी टक्कर
जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की जोबनेर थाना इलाके में ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने निजी वाहनों की मदद से घायल युवक को जोबनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार जारी है थानाधिकारी सोहेल खान ने बताया कि हादसा रविवार सुबह नौ बजे हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। हादसे में 25 वर्षीय रेनू वर्मा की मौत हो गई, जबकि किशोर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। इनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों सुपुर्द किया है।
वहीं इधर हाईवे पर हादसे की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। लोगों की सूचना के बाद जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। आक्रोशित लोगों ने जोबनेर महला हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना के बाद बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों से मृतका के परिवार को संविदा पर नौकरी और एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने के साथ ही हाईवे पर सीमेंट फैक्ट्री के आसपास के इलाके में ब्रेकर बनवाने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
टिप्पणियां