पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग

पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग

नई दिल्ली। नशे के खिलाफ अभियान में भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने संयुक्त अभियान में अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका का पीछा करते हुए 300 किलोग्राम ड्रग पकड़ी है, जिसकी कीमत 1800 करोड़ रुपये है। अंधेरे का फायदा उठाकर नाव पर सवार पाकिस्तानी ड्रग तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए।
 
अधिकारियों ने सोमवार को एक बयान जारी कर अरब सागर में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मेथमफेटामाइन पकड़े जाने की जानकारी दी। गुजरात एटीएस के डीआईजी के मुताबिक, एटीएस इंस्पेक्टर जेएम पटेल को सूचना मिली थी कि एक पाकिस्तानी सप्लायर फिदा पोरबंदर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा (आईएमबीएल) से करीब 400 किलोग्राम ड्रग की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है, जिसे तमिलनाडु पहुंचाया जाना था। इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम गठित गई। गुजरात एटीएस से प्राप्त इनपुट के आधार पर तटरक्षक बल और एटीएस ने 12 और 13 अप्रैल की दरमियानी रात अरब सागर में आईएमबीएल के पास अभियान चलाया।
 
तटरक्षक जहाज को आईएमबीएल के पास समुद्र में उस क्षेत्र में भेजा गया, जहां एक संदिग्ध नाव की मौजूदगी का पता चला था। जहाज को करीब आता देख पाकिस्तानी नौका पर सवार ड्रग तस्करों ने प्रतिबंधित सामग्री समुद्र में फेंक दी और आईएमबीएल पार कर भाग गए। तटरक्षक जहाज ने संदिग्ध नाव का पीछा करते हुए फेंकी गई खेप को बरामद कर लिया। जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री मेथमफेटामाइन होने का संदेह है। इसे आगे की जांच के लिए एटीएस को सौंप दिया गया है।
 
नशे के खिलाफ मोदी सरकार की सफलता: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में पकड़ी गई 1800 करोड़ की ड्रग की जानकारी। तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस की तारीफ करते हुए शाह ने लिखा, मोदी सरकार नशीली दवाओं के नेटवर्क को बेरहमी से खत्म कर रही है। समुद्र में यह अभियान मादक पदार्थों की बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण की सफलता का एक शानदार उदाहरण है।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां