मेडिकल कॉलेज ने अपर जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों का भी नही लिया संज्ञान

मेडिकल कॉलेज  ने अपर जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों का भी नही लिया संज्ञान

मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में प्रसूताओं व अन्य महिला रोगियों को खून की रिपोर्ट लेने को तेज धूप में काउन्टर के बाहर करना पड़ता है घण्टो इंतजार न पीने को ठण्डा पानी न धूप से बचने को टीन शैड अपर जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों का भी नही लिया संज्ञान

फ़िरोज़ाबाद, गर्मी के तापमान के साथ ही पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया लेकिन फ़िरोज़ाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सौ शैय्या हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं ज्यो की त्यों बनी हुई है प्रसूताओं व अन्य महिला रोगियों को अपने खून की जाँच रिपोर्ट लेने के लिये घण्टो लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है महिला रोगियों ने पीने के पानी तक न होने की व्यवस्था की बात कही
  सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च करने के  बाद भी फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल ( सौ शैय्या ) में बुधवार को भीषण गर्मी में जहां लोग घरों में कैद होने को विवश  है, वही स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में प्रसूताओं एवं अन्य महिला रोगियों को अपने ब्लड की जांच रिपोर्ट को लेने के लिये बने काउन्टर पर तेज धूप में घण्टो खड़े होकर लम्बी लम्बी लाइनों में लगकर इंतजार करना पड़ता है। जिनको इस धूप से बचने के लिये कोई इंतजाम मेडिकल कॉलेज में नही है। 
लाइन में लगी महिलाओ जिसमे कलावती, करिश्मा निवासी नगला विष्णु ने बताया कि सुबह 8 बजे से लाइन में खड़े है। वही काउन्टर पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी द्वारा अपने पहचान वाले अथवा स्टाफ के लोगो को जांच रिपोर्ट अन्दर बुलाकर दे दी जाती है। इसके अलावा इस हॉस्पिटल में पीने के लिये ठन्डे पानी की भी व्यवस्था नही है। इतनी भीषण गर्मी में खड़े होने के कारण चक्कर आने लगते है।
 अपर जिला अधिकारी विशु राजा ने गर्मी से राहत एवं बचाव के लिये दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है। धूप से बचाव करते हुए बार बार पानी पियें।
जब इसके बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ नवीन जैन से जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया, कि इसके बारे में मुझे जानकारी मिली है, और इसके बचाव के लिये एक दो दिन में व्यवस्था करवा दी जायेगी।  और पानी के लिये फ्रीजर का भी इंतजाम करवाया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' रिलीज, अब 'जन्नत-3' का ऐलान इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' रिलीज, अब 'जन्नत-3' का ऐलान
अभिनेता इमरान हाशमी बीते काफी वक्त से अपनी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर सुर्खियों में थे। लंबे इंतजार के बाद...
नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
अवैध रूप से नदी से खनन, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
टॉय ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, चालक और सह चालक बाल-बाल बचे
शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, चार भट्टियां नष्ट
बिपत्तारिणी का लाल धागा देखकर आतंकियों ने मारी आईबी अधिकारी को गोली
शिक्षक साबिर हुसैन ने लिया धर्म त्यागने का फैसला, कहा- अब खुद को धर्महीन घोषित करूंगा