सपा के जिला कार्यालय पर मनाई गई बाबू विन्देश्वरी प्रसाद की पुण्यतिथि
फ़िरोज़ाबाद, समाजवादी पार्टी द्वारा रविवार को जिला कार्यालय पर बाबू विन्देश्वरी प्रसाद की पुण्य तिथि मनाई जिसमे वक्ताओं ने उनकी जीवन शैली पर प्रकाश डाला
सपा के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने बाबू विन्देश्वरी प्रसाद ( वीपी मण्डल) के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, कि बाबू विन्देश्वरी प्रसाद का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था, वह जाने माने अधिवक्ता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रासिबिहारी मण्डल एवं स्वर्गीय सीतावती मण्डल की सातवीं सन्तान थे। उनका बचपन बिहार राज्य के मद्धेपुरा के मुरहो गाँव मे बीता था। यह एक धनी यादव जमीदार परिवार से नाता रखते थे, उन्होंने बिहार के मधेपुरा से चुनाव लड़ा और वह इस सीट से 1967- 70 और 1977 से 79 तक सांसद रहे। वर्ष 1968 में बिहार के सातवें मुख्यमंत्री बने, 30 दिनों के बाद इन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
जनता पार्टी के शासन में उन्होंने मण्डल की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया। और इसे भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय मे रिपोर्ट तैयार करने का कार्य सोपा गया था।इस कमीशन का गठन 1978 में किया गया था, बाबू विन्देश्वरी प्रसाद ने अपने जीवन की आखिरी सांस 13 अप्रेल 1982 में ली थी। भारत सरकार ने 2001 में उनके सम्मान में डाक टिकिट जारी किया था।एवं एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की थी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉक्टर मुकेश वर्मा, पूर्व विधायक रामवीर सिंह, अजीम भाई पूर्व विधायक, रमेश चन्द्र चंचल पूर्व विधायक, रामसेवक यादव, डॉक्टर रूमा यादव, मीना राजपूत, नीरज यादव, योगेश गर्ग, राजू जर्राह , सतेन्द्र जैन सोली राष्ट्रीय सचिव, अहमद , कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां