करणी सेना का हजरतगंज में प्रदर्शन

पीएसी के जवान तैनात, कई पदाधिकारी हाउस अरेस्ट

करणी सेना का हजरतगंज में प्रदर्शन

लखनऊ। करणी सेना के पदाधिकारी  क्षत्रिय समाज सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। विरोध को देखते हुए हजरत गंज इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई है। करणी सेना, क्षत्रिय महासभा, राष्ट्रीय राजपूत महासभा समेत कई संगठनों के इकट्ठा होने के बाद से पुलिस अलर्ट है।

हजरतगंज चौराहे पर पीएसी के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है। मौके पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत अन्य अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रहे हैं। भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवेंद्र शाही को प्रदर्शन से पहले हाउस अरेस्ट किया गया है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं के मुताबिक संगठन के 20 से अधिक पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया गया है। 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह सोनू भी प्रदर्शन की तैयारी में पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया- अटल चौक हजरतगंज में समाजवादी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक हुई।

हजरतगंज विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे क्षत्रिय कल्याण सेवा समिति के सदस्य तेज प्रताप सिंह ने कहा- राणा सांगा की जयंती मनाने आए लेकिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हमारी यही मांग है कि रामजीलाल सुमन माफी मांगें। अखिलेश यादव मुखिया हैं। उनका कर्तव्य है कि सबको साथ लेकर चलें। लेकिन वह कुछ स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। 

डीसीपी सेन्ट्रल आशीष श्रीवास्तव ने कहा- आज राणा सांगा की जयंती पर कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की गई थी। इस पोस्ट में हजरतगंज में जयंती मनाने की बात कही गई थी। कुछ लोगों के द्वारा प्रदर्शन की भी बात कही गई थी। पुलिस सभी से बातचीत की, जिसके बाद संगठन के लोगों ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां