तेज बारिश और हवाओं ने मचाया कहर,कई इलाकों में पेड़ गिरे
जलभराव की स्थिति बनी, नगर निगम ने संभाली कमान
लखनऊ। गुरुवार सुबह अचानक तेज बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं। इस मौसम ने शहर के कई इलाकों में मुश्किलें खड़ी कर दीं। कहीं पेड़ गिर गए, तो कहीं नालियां चोक हो गईं और सड़कों पर पानी भर गया। हालात को देखते हुए नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और सभी ज़ोन के ज़ोनल सैनिटेशन ऑफिसर को अपनी टीमों के साथ फील्ड में निकलने का आदेश दिया।
नगर आयुक्त ने कहा कि जहां भी पेड़ गिरा है, नाली या नाला जाम है, या जलभराव हो रहा है, वहां तुरंत सफाई की जाए और पानी निकासी का इंतजाम हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी जगहों पर टीमें अलर्ट मोड में रहें। बटलर पैलेस इलाके में एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे यातायात में दिक्कत आई। वहीं, सिविल अस्पताल के बाहर नाली चोक हो जाने से पानी भर गया। जोन-1 के जेडएसओ राजेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर सफाई करवायी और पानी की निकासी कराई। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी नालियों की सफाई की गई ताकि और जलभराव ना हो। मीना बेकरी और तिलक नगर में भारी बारिश के कारण पानी भर गया था। जोन-2 के जेडएसओ रामश्कल यादव ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पंप लगवाया और पानी को निकालवाया। साथ ही इन इलाकों की नालियों की सफाई करवाई गई जिससे दोबारा पानी जमा न हो।
कपूरथला, सेक्टर-ए और अलीगंज जैसे इलाकों में भी बारिश के समय पानी भर गया था।जोन-3 के जेडएसओ जितेंद्र कुमार गांधी ने बताया कि उनकी टीम ने बारिश रुकते ही तुरंत काम शुरू कर दिया और पानी को निकलवाया। इस कोशिश से लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। ताज होटल के सामने एक अंदरपास है, जहां अक्सर पानी भर जाता है। लेकिन इस बार जेडएसओ पंकज शुक्ला मौके पर मौजूद रहे और पहले से ही जल निकासी की तैयारी कर रखी थी। उन्होंने बताया कि सभी नालियों की सफाई पहले ही करवा दी गई थी जिससे बारिश के दौरान वहां जलभराव नहीं हुआ।
एयरपोर्ट के पास एक जगह पानी भर गया था, लेकिन जोन-5 के जेडएसओ राजेश ने तुरंत पंप लगवाकर पानी की निकासी करवाई। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख जगहों की नालियों की सफाई पहले से करवाई गई थी, जिससे जलभराव की समस्या नहीं हुई। जोन-6 के जेडएसओ मनोज कुमार यादव ने कहा कि उनके इलाके में ज्यादातर जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी। केवल घंटाघर के पास थोड़ा पानी जमा हुआ था जिसे तुरंत हटा दिया गया। बाकी इलाकों में पहले से ही सफाई कर दी गई थी।
सेक्टर-18 और भूतनाथ में बारिश के कारण थोड़ी देर के लिए पानी भर गया था, लेकिन जेडएसओ कुलदीपक सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सफाई और पानी निकासी का काम कराया। गांधी नगर इलाके में भी भूमिगत नाले की सफाई करवाई गई जिससे जलभराव से बचा जा सका। कालिंदी पार्क के पास बारिश के कारण पानी भरने लगा था, लेकिन जेडएसओ अजीत राय ने इंजीनियरिंग ब्रांच की मदद से पंप लगवाकर पास की झील में पानी निकासी करवाई। इससे क्षेत्रवासियों को राहत मिली।
टिप्पणियां