ब्लूमिंगडेल दातागंज में मेधावियों को किया गया सम्मानित
बदायूं। गुरुवार को ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का कार्यक्रमसंपन्न हुआ। परीक्षाफल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए। इस मौके पर सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों के साथ उन छात्र छात्राओं का मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया जिनके उपस्थिति पूरे साल शत-प्रतिशत रही। ज्ञानवाहिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपार्चन और पुष्पार्चन से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने परीक्षा तथा परीक्षाफल के महत्व पर प्रकाश डाला। बच्चों के साथ आये अभिभावको को कक्षा अध्यापकों ने विद्यालय में प्रारम्भ हो रही संगीत, नृत्य और रोबोट्रिक्स लैब की कक्षाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर विद्यालय को हाथों से बनाई गयी वस्तुओं द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया। विद्यालय के मैदान में लगाये गए मल्टिपल बोंसी, स्क्रीन आर्ट, नामाक्षारी, फुटबाल आर्ट, एंग्री बर्ड गेम तथा स्टोन आर्ट आदि स्टॉलों पर भी बच्चों ने खूब आनंद लिया। परीक्षा प्रमुख दुर्गेश झा ने कक्षाश: परीक्षाफल की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि निजाम हॉस्पिटल के संचालक डा. राशिद अंसारी ने रोबोट्रिक्स लैब और संगीत की कक्षाओं का उद्घाटन किया।
विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सफल छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाये देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव सहित सभी अध्यापक और अध्यापिकाए उपस्थित रहीं।
टिप्पणियां