विकास उत्सव आयोजन में आयुष विभाग द्वारा प्रभारी मंत्री को श्वेत चंदन का पेड़ किया गया भेंट
प्रतापगढ़। सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में सामान्य जनसमूह के अवलोकनार्थ 31 विभागों के स्टाल लगाये गये ।
प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रताफाढ़ जिले के प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह राज्यमंत्री उ०प्र सरकार द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रदर्शनी में लगाये गये आयुष विभाग के स्टाल की रचना क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एव यूनानी अधिकारी एवं जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी के निर्देशन एवं संयोजन में किया गया।
आयुष विभाग के स्टाल में विभाग द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्य उत्सव आयोजनों पब्लिक आउटरीच कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते वैनर पोस्टर स्टैण्डी लगाये गये । हर सिंगार , हड़जोड़ ,तुलसी अडूसा ,पर्ण यवानी 'घृत कुमारी आदि औषधियों का प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शनी के निरीक्षण के क्रम में स्टाल पर पधारे प्रभारी मंत्री को श्वेत चंदन का पेड़ स्मृति स्वरूप प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक आगन्तुकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किमी गया । इस अवसर पर उपस्थित टीम में डा. त्रिभुवन राम डा. आशीष कुमार त्रिपाठी डा. रंगनाथ शुक्ल आकाशदीप मिश्र अशोक पाण्डेय विनोद कुमार मिश्र जगदेव नबाब अली रहे।
.
टिप्पणियां