भारत की सबसे रोमांचक आर्म रेसलिंगप्रो पंजा लीग का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीज़न 5 अगस्त से
मुंबई। भारत की सबसे रोमांचक और तेजी से लोकप्रिय हो रही आर्म रेसलिंग लीग प्रो पंजा लीग का दूसरा सीजन 5 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। लीग का पहला सीजन काफी सफल रहा था, जिसे लाखों दर्शकों ने देखा और पसंद किया।
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार पहले सीजन ने सोनी स्पोर्ट्स और दूरदर्शन पर कुल मिलाकर 3.2 करोड़ यूनिक व्यूअर्स बटोरे थे, जो कई नई लॉन्च हुई लीग्स से कहीं ज्यादा रहा। इस सफलता को देखते हुए आयोजक अब दूसरे सीजन को और भी बड़े स्तर पर लाने को तैयार हैं।
लीग आईपीएल स्टाइल फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें कई फ्रेंचाइज़ियां एक-दूसरे से भिड़ेंगी। 17 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का हर मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा। पहले सीजन में कोच्चि केडी ने खिताब अपने नाम किया था और अब सभी की निगाहें नए चैम्पियन पर टिकी होंगी। लीग का सीजन 2 ऐसे समय में शुरू हो रहा है, जब ठीक एक दिन पहले ही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 4 अगस्त को समाप्त होने जा रही है।क्रिकेट के बाद अब आर्म रेसलिंग का रोमांच भरपूर एंटरटेनमेंट देगा।
लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास ने बताया, “पहले सीजन को जैसी प्रतिक्रिया मिली, हम उससे गदगद हैं। अब आर्म रेसलिंग सिर्फ़ खेलने का शौक नहीं रहा, यह अब प्रोफेशनल स्पोर्ट बन चुका है। इस बार प्रतियोगिता का स्केल भी कहीं ज्यादा बड़ा होगा।” उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में मिजोरम में हुए प्रो पंजा मेगा मैचों में 15 से 20 हजार दर्शकों ने लाइव मुकाबले देखे। डबास ने विश्वास जताया कि दूसरे सीजन के बाद लीग और भी ज्यादा घर-घर पहुंच जाएगी।
टिप्पणियां