प्रयागराज में डम्पर से कुचलकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
प्रयागराज। जिले के नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन के पास बुधवार काे डम्पर से कुचलकर एक मजदूर समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवाें को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी खान सेमरा गांव निवासी छोटेलाल (40) मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। वह वर्तमान में नैनी से रीवां मार्ग पर रेलवे पुल के पास निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन में काम करता था। अपने परिवार के साथ उसी परिसर में रहता था। बुधवार भोर में वह अपने बच्चों के साथ जमीन पर सो गया। इस परिसर में सामान उतारने आए एक डम्फर के पीछे करते समय छोटेलाल, उसका बेटा सागर (13), पुत्री शबनम (12) एवं 10 वर्षीय सबसे छोटे बेटे के दबने से चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।
टिप्पणियां