किशोर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला

 किशोर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला

अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक किशोर का शव घर से थोड़ी ही दूर पर झाड़ियों के पीछे पेड़ के सहारे फंदे से फांसी पर लटका मिला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शुकुलपुर गांव के रहने वाले राजबहादुर का पुत्र नितिन (14) मंगलवार दोपहर तीन बजे से लापता था। परिजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों के यहां खोजा पर नितिन का कही कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह परिवार के लोग बेटे की गुमशुदी दर्ज करने के लिए पुलिस के पास जा रहे थे, तभी घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर झाड़ी के पीछे पेड़ से रस्सी के सहारे फंदे से फांसी पर लटकता हुआ उसका शव ग्रामीणों ने देख परिवार को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने फंदे से नितिन की लाश उतारकर घर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार से पूछताछ की। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। यही नहीं घर में किसी भी तरह का कोई विवाद भी नहीं चल रहा है। बेटे नितिन ने यह कदम क्यों उठाया इसकी कोई जानकारी नहीं है। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि लाश का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां