छात्रों और युवाओं की आवाज़ है एनएसयूआई : आलोक
रांची ।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के स्थापना दिवस पर झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों और युवाओं की आवाज है।
दुबे ने बुधवार काे कहा कि एनएसयूआई केवल छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक वैचारिक आंदोलन है जिसने देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मज़बूती दी है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की स्थापना वर्ष 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रगतिशील विचारों से जोड़ते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना था।
बीते वर्षों में संगठन ने शिक्षा, रोजगार और छात्र अधिकारों के लिए कई ऐतिहासिक संघर्ष किया है।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने देशभर में छात्रों की आकांक्षाओं को स्वर दिया है। यह संगठन छात्र जीवन में राजनीतिक चेतना और सामाजिक ज़िम्मेदारी का बीज बोता है। मौजूदा दौर में जब शिक्षा प्रणाली और युवाओं काे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है,ऐसे में एनएसयूआई जैसे संगठनों की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
टिप्पणियां