एन.डी.आर.एफ. के जवानो ने भूकम्प मॉक ड्रिल से दिया राहत और बचाव का प्रदर्शन

संकट के समय उपयोगी है मॉक ड्रिल की जानकारी-डा. वी.के. वर्मा

एन.डी.आर.एफ. के जवानो ने भूकम्प मॉक ड्रिल से दिया राहत और बचाव का प्रदर्शन

बस्ती - मंगलवार को बसुआपार स्थित डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के परिसर में आपदा से बचाव के लिये भूकम्प मॉक ड्रिल का प्रदर्शन कर बचाव की जानकारी दी गई। एन.डी.आर.एफ. के जवानांे ने टेबल टाक एक्सरसाइज, छत से घायलों को बचाने आदि का प्रदर्शन किया।
डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के अनुरूप छात्रों और उपस्थित लोगों को आपदा की स्थिति में राहत और बचाव की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही जवानों ने उसका व्यवहारिक प्रदर्शन किया। संस्थान के निदेशक डा. आलोक रंजन ने कहा कि भूकम्प मॉक ड्रिल से छात्रों ने बचाव के तरीके सीखे, निश्चित रूप से लोगों को संकट के समय इससे बहुत कुछ सीखने को मिला। डा. ए.के. कुशवाहा ने कहा कि यह पहल सराहनीय है। आपदा नियंत्रण विशेषज्ञ रंजीत ने बताया कि केन्द्र, राज्य सरकार, एन.डी.आर.एफ. के साथ ही 23 विभागोें के संयुक्त प्रयास से भूकम्प मॉक ड्रिल  के प्रदर्शन का उद्देश्य लोगों को आपदा की स्थिति में बचाव की जानकारी देना है।
कार्यक्रम में आपदा की स्थिति में बचाव, प्राथमिक उपचार, डमी द्वारा ऊंचे भवन से सुरक्षित निकालना, पल्स गिरने पर सीपीआर के माध्यम से जीवन रक्षा आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। एन.डी.आर.एफ. के डिप्टी कमानडेन्ट अनिल कुमार पाल की देख रेख में मॉक ड्रिल सम्पन्न हुआ।
मुख्य रूप से अग्नि शमन अधिकारी रमेश चन्द्र यादव, चन्द्रमौलि, विनय सिंह, अंकित कुमार सिंह, शैलेष यादव, राहुल यादव, पवन कुमार गुप्ता, घनश्याम यादव, राधिका शर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, राधिका शर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, विनोद वर्मा, ओम प्रकाश मिश्र, शिव प्रसाद चौधरी, रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ के साथ ही स्कूली छात्र और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां