वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी , मुख्यमंत्री योगी ने की गर्मजोशी से अगवानी
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान एयर इंडिया वन से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की । एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वायुसेना के हेलीकाॅप्टर से मेंहदीगंज राजातालाब के लिए रवाना हो गए। मेंहदीगंज जनसभा स्थल के अस्थाई हेलीपैड पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से आगे बढ़कर पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री की अगवानी की। यहीं, प्रधानमंत्री का स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया।
प्रधानमंत्री मेहंदीगंज में लगभग 2.30 घंटे के प्रवास में जनसभा स्थल के मंच से 3884.18 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर, और बाबतपुर में एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग का शिलान्यास शामिल है। जनसभा के पहले प्रधानमंत्री मोदी 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटेंगे। इसके अलावा वे फूलपुर करखियांव स्थित बनास (अमूल) डेयरी से जुड़े प्रदेश के 2.70 लाख किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का जनसभा के मंच पर भव्य स्वागत एक जनपद, एक उत्पाद के तहत बनने वाले उत्पादों से होगा। उन्हें लकड़ी से बना कमल का फूल भेंट किया जाएगा। ब्लॉक प्रिंटिंग गमछा देकर काशी में उनका स्वागत किया जाएगा। इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर तक मंच की व्यवस्था को परखा।
टिप्पणियां