शिक्षकों की मासिक बैठक में, पहलगाम में दिवंगत हिन्दुस्तानियों को दी गई श्रद्धांजलि

कैंडल जलाकर शिक्षकों ने की सरकार से न्याय की गुहार, शिक्षकों ने कहा मृतकों के परिवारों के लिए करेंगे आर्थिक सहयोग। बीईओ संजय शुक्ल और शिक्षक डॉ प्रदीप ने आयोजित करवाई शोकसभा

शिक्षकों की मासिक बैठक में, पहलगाम में दिवंगत हिन्दुस्तानियों को दी गई श्रद्धांजलि

उन्नाव, विकासखंड औरास के ब्लॉक सभागार में आज शिक्षकों की मासिक बैठक के दौरान बीईओ ने विभागीय कार्यों को पूरा करने, नामांकन, ऑनलाइन फीडिंग,एवं संचारी रोगों के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में वृद्धि के सख्त निर्देश दिए। जिन विद्यालयों में पुस्तकें नहीं पहुंच पाईं या संख्या से कम या ज्यादा पहुंची है उन्हें बीआरसी पर सूचित करने को कहा। शिक्षकों की ससमय भौतिक उपस्थिति एवं शिक्षण कार्य गुणवत्ता पूर्ण मिलने वाले विद्यालयों की सराहना की।
बैठक के उपरांत औरास बीईओ संजय शुक्ल और रामपुर गढ़ौवा के शिक्षक डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत हुए 27 हिन्दुस्तानियों के लिए शिक्षकों ने दो मिनट मौन रख, न्याय दिलाने के लिए सरकार से गुहार की। बीईओ ने पहलगाम आतंकी हमले को, देश को अत्यंत पीड़ा पहुंचाने वाला बताया, और वर्तमान की ज्वलंत स्थिति को देखते हुए आपसी एकता बनाए रखने की बात कही। शिक्षक डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने दुख के समय ही व्यक्तित्व की असली पहचान होने की बात कहते हुए अंदर के आतंकवाद को ज्यादा घातक बताया और कहा ऐसे कठिन कदम उठाए जाएं की उनकी पुश्तों को सबक मिले जो देश के बाहर या अन्दर रहकर इसकी जड़ों को सींच रहे हैं। शिक्षकों की बहुलता में उपस्थिति को उन्होंने दुखी परिवारों के लिए सहारा बताते हुए हर संभव मदद एवं साथ होने की बात कही। शिक्षक समुदाय ने मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल जलाकर सरकार से सख्त कदम उठाने की अपेक्षा की। मजबूत स्थिति वाली सरकार से पूरे शिक्षक समुदाय ने कठिन निर्णय लेकर आतंकवाद के खात्मे को एक साथ हुंकार भरी। 
कैंडल जलाकर एवं पुष्प अर्पण करने वाले शिक्षकों में नरेंद्र सिंह, समाजसेवी मुकेश सिंह, राजेश कुमार, मनीष, धनंजय, सचिन कटियार, संदीप, रचित, रईसुल इस्लाम गौहर, मोतीलाल वर्मा, राजबहादुर, गगन दीप कौर, विशाल, बालक राम, उमेश कनौजिया, शिव स्वरूप, धर्मेंद्र, अजय गंगवार, प्रदीप यादव, सूफियान अहमद, राकेश बघेल, पवन कनौजिया, उमेश तिवारी, शशांक भूषण तिवारी, संतोष यादव, संजय दास, अबुजर अब्बास, सौरभ, राबिन, रीता कुशवाहा, कल्पना, लक्ष्मी यादव, शशि देवी, रेखा यादव, आरती कटियार, ज्योति देवी, अर्चना यादव, शिल्पी पटेल, रजनी सोना खन्ना, साहे खुबा, रमनजीत कौर , रमाकांती प्रतिक्षा, विशाल, पूनम सिंह एआरपी, रेहान अली, अनूप मौर्या, इम्तियाज हुसैन, प्रदीप शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जे पी यादव, अंशुमान शर्मा, सहित लगभग 300 शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नेशनल हाइवे पर मिला हिरण का शव... नेशनल हाइवे पर मिला हिरण का शव...
पलामू। डालटनगंज-रांची एनएच 39 पर सदर थाना क्षेत्र के लहलहे पोलपोल में भारत पेट्रोल पंप के समीप एक हिरण का...
हत्या की आशंका में दफनाए का शव को निकाला, भेजा जांच के लिए
तीन महिलाओं की मौत, मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे लोग
पाक के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बंदूकधारियों का भीषण तांडव
मामला दर्ज होने बाद बदले हवामहल विधायक के सुर, साेशल मीडिया पर मांगी माफी
विवाद: जौहरी बाजार में प्रदर्शन के नाम पर जबरन दुकानें बंद कराने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
शादी-पार्टियों में सप्लाई को जा रहे दाे हजार आठ साै किलो नकली पनीर और 35 किलो घी पकड़ा