अमेरिका में एआई सुपर कंप्यूटर बनाएगी एनवीडिया

चार साल में होगा करीब 500 अरब डॉलर का निवेश

अमेरिका में एआई सुपर कंप्यूटर बनाएगी एनवीडिया

नई दिल्ली। तकनीकी कंपनी एनवीडिया ने सोमवार को बड़ा एलान किया। कंपनी ने कहा कि वह पहली बार अमेरिका में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सुपर कंप्यूटर बनाएगी। 
 
एनवीडिया ने बताया कि वह एरिजोना और टेक्सास में 10 लाख वर्ग फीट से ज्यादा की जगह पर बुनियादी ढांचा बनाएगी, जहां उसकी खास एआई चिप ब्लैकवेल का निर्माण और परीक्षण किया जाएगा। टेक दिग्गज ने कहा कि इस परियोजना में वह अगले चार साल में करीब आधा ट्रिलियन डॉलर का तकनीकी ढांचा तैयार करेगा। एनवीडिया के संस्थापक जेन्सन हुआंग ने कहा, दुनिया की एआई तकनीक का इंजन पहली बार अमेरिका में तैयार हो रहा है। अमेरिका में विनिर्नाण से हमें एआई चिप और सुपरकंप्यूटर की जबरदस्त और लगातार बढ़ती मांग को बेहतर तरीके से पूरा करने में मदद मिलेगी। हमारी आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) मजबूत होगी और हमारी संकट से निपटने की ताक त भी बढ़ेगी। 
 
टेक कंपनी की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब ट्रंप प्रशासन ने कहा कि स्मार्टफन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गई टैरिफ छूट केवल अस्थायी राहत है। यह छूट तब तक के लिए है, जब तक अधिकारी सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए एक नई टैरिफ प्रणाली तैयार नहीं कर लेते। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि टैरिफ में दी गई छूट इतनी बड़ी नहीं है। उन्होंने बताया कि यह छूट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य जरूरी पार्ट्स पर लगने वाले अमेरिकी टैरिफ के असर को थोड़ा कम तो करेगी, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं करेगी। 
 
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने रविवार को एबीसी न्यूज के दिस वीक कार्यक्रम में कहा, इन उत्पादों को पारस्परिक टैरिफ से छूट दी गई है, लेकिन ये अब भी सेमीकंडक्टर टैक्स में शामिल हैं, जो संभवत: आने वाले एक या दो महीने में लगाया जा सकता है। 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां