व्यापार शिरोमणि भामाशाह जी का त्याग सैदेव याद रखा जायेगा।
On
व्यापारी कल्याण दिवस घोषित करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश सरकार का आभार और सभी को बधाईयां व शुभकामनाएं:शैलेन्द्र शर्मा
रामपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 जून को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भामाशाह जन्मदिवस को भव्य तरीके से मनाया गया और बाजारों में घूम कर जगह-जगह मिठाइयां बांटी गई। भामाशाह जन्म दिन को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में घोषित किए जाने पर व्यापारी समाज में अभूतपूर्व उत्साह व उल्लास देखा गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम भामाशाह जी की पुण्य स्मृति को नमन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। तत्पश्चात वक्ताओं ने व्यापार शिरोमणि भामाशाह जी के जीवन चरित पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने बताया ओसवाल जैन वैश्य परिवार के भामाशाह जी मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र,सहयोगी व सलाहकार थे।जैन समाज के अपरिग्रह के नियम के अनुरूप हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात जंगल जंगल पहाड़ियों में भटक रहे महाराणा प्रताप को अपनी अपार धन संपदा दान कर दी जोकि इतनी अधिक थी कि जिससे 25,000 सैनिकों का 12 वर्ष से अधिक तक का खर्च उठाने को पर्याप्त व्यवस्था की जा सकती थी।इस प्रकार उन्होंने वो आदर्श प्रस्तुत किया जिसकी आज तक तुलना नहीं की जा सकती है।
पुष्पांजलि अर्पित करने के और उनके जीवन चरित पर प्रकाश डालने के पश्चात आमजन व उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।सभी का मुंह मीठा करा कर आज के दिवस को सैदेव स्मरण में रखे जाने का आग्रह किया गया।यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बीते वर्ष 26 जून 2023 को प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भामाशाह जन्मदिवस को व्यापारी दिवस घोषित किए जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किये गये थे जिस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज के दिन 29 जून को को व्यापारी कल्याण दिवस के तौर पर मनाये जाने हेतु 24 जून 2024 को बाकायदा सभी ज़िलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर विस्तृत निर्देश जारी किये जाने पर हम सभी हार्दिक आभार,हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा,जिला महामंत्री शाहिद शमसी,नगर कोषाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल,जिला युवा महामंत्री शकेब शमसी,नगर युवा महामंत्री राम गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष बिलाल शम्सी,मीडिया प्रभारी हारिस शमसी,वाजिद खां,नगर उपाध्यक्ष मुकेश आर्य,मोहसिन खा,वरुण मिश्रा,इमरान सलीम,मुराद खा,दिनेश भाई दुर्गा स्वीट्स,तौसीफ खान,इरफान उस्ताद,नजमी खान,काशिफ खान,अर्शी भाई,केमिस्ट एसोसिएशन के नूर मोहम्मद खान,राजीव अग्रवाल,बीड़ी एसोसिएशन से नसीमुद्दीन,राशिद खान,हसीन खान समेत भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 15:38:57
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर देश के सभी राज्यों...
टिप्पणियां