सिग्नल पर रुकी कार से मोबाइल-पर्स गायब करने वाले गिरफ्तार
गौतमपल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया
लखनऊ। गौतमपल्ली पुलिस ने सिग्नल पर रुकी गाड़ियों से मोबाईल और पर्स गायब करने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिग्नल पर रुकी गाड़ियों में टक्कर मारते फिर बातचीत के लिए शीशा खुलवा लेते। बातों में उलझाकर मोबाइल, पर्स और कीमती चीज गायब कर देते।
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रवीन्द्र कुमार, रिजवान, रिज्जू उर्फ रिजवान और अजीम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।सेक्टर आई एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड निवासी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपनी कार से ऑफिस से आशियाना घर जा रहे थे। लोरेटो स्कूल के गेट नंबर- 3 के सामने ट्रैफिक के बीच एक लड़का पैदल रोड क्रॉस करने लगा, जिसे बचाने के लिए कार का ब्रेक लगाया। उस लड़के ने पीछे के दरवाजे में जोर से लात मारी। इस पर संतोष ने गाड़ी रोक दी, तभी दूसरी तरफ से एक लड़का शीशा पीटने लगा। उससे बात करने के लिए शीशा खोला, तभी दूसरी तरफ से दूसरे युवक ने शीशा पीटना शुरू कर दिया। बातचीत में उलझाकर दोनों लड़कों ने कार की सीट पर रखा सैमसंग का मोबाइल और पर्स गायब कर दिया था।
डीसीपी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। इस दौरान घटनास्थल के आसपास के करीब 125 सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार सफेद कार की जानकारी हुई। चेकिंग के दौरान 5 विक्रमादित्य के सामने अंधेरे में एक सफेद रंग की होंडा सिटी गाड़ी दिखाई दी। जिसे रोककर 4 लड़कों को हिरासत में लिया गया। कार की तलाशी लेने पर 23 मोबाइल मिले।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं। गैंग का सरगना रिजवान है। सभी आरोपी मेरठ में फेरी लगाने का काम करते हैं। वहीं टप्पेबाजी का गैंग बनाया। इसके बाद अलग-अलग शहरों में टप्पेबाजी शुरू कर दी। टप्पेबाजी करने के लिए मेरठ के सलेमपुर से 80 हजार रुपए में होंडा सिटी कार खरीदी। इसी कार से घूमकर रेकी करते थे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीन दिन पहले लखनऊ आए हैं। सीतापुर रोड पर एक होटल में रुकते थे। इसके बाद गौतमपल्ली में पहली घटना की। आरोपियों का कहना है कि सभी मोबाइल लखनऊ में ही टप्पेबाजी करके मिले हैं। हालांकि पुलिस मोबाइल के जरिए मालिकों का पता कर रही है।
टिप्पणियां