अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

प्रतापगढ़। ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के शुभ अवसर पर विधायक सदर, जिलाधिकारी प्रतापगढ़  शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक, डॉ0 अनिल कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी नीतियों व विचारों का स्मरण कर नमन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जीवन हमें सिखाता है कि हालात कितने भी मुश्किल हों, अगर मन में आत्मविश्वास और लक्ष्य को पाने की जिद हो, तो कुछ भी असंभव नहीं। अंबेडकर जयंती सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है- एक बेहतर भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की ।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गये है। जुलूस, रैली एवं अन्य कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जा रहे है। जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की अशांति या अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां