जिलाधिकारी ने दशकों से रोड़ा बन रहे मार्ग को कराया खाली

ग्रामीणों को जमीन दान करने व अतिक्रमण हटाने पर किया सम्मानित

 जिलाधिकारी ने दशकों से रोड़ा बन रहे मार्ग को कराया खाली

देवरिया। ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के तहत जारी अभियान के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रुद्रपुर तहसील की ग्राम पंचायत बारडीहा पहुंचीं। उनकी पहल पर ग्रामीणों ने अपना अतिक्रमण हटाया व मार्ग के लिए स्वेच्छा से अपनी भूमि भी दान की, जिससे एक दर्जन से अधिक परिवारों को पहली बार मार्ग मिला और 40 साल पुराने विवाद का समाधान हुआ।
 
जिलाधिकारी ने इसमें सहयोग करने वाले समस्त ग्रामीणों को सम्मानित किया। इस कार्यवाही से गांव के लोगों के लिए सामूहिक मार्ग प्राप्त हुआ।
 
ऑपरेशन कब्जामुक्ति के अंतर्गत अब तक जिले की 501 ग्राम पंचायतों में 885 अवैध अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। यह अभियान न सिर्फ प्रशासनिक प्रयास है, बल्कि जनता की भागीदारी से उनके हक का अभियान बन चुका है।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां