प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस, किताब, ड्रेसों में की जा रही लूट किसी भी दशा में बर्दास्त नही-- राम निवास

प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस, किताब, ड्रेसों में की जा रही लूट किसी भी दशा में बर्दास्त नही-- राम निवास

फ़िरोज़ाबाद, कोंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निवास यादव द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सोंपा
 निजी स्कूलों द्वारा की जा रही अभिभावकों के साथ खुली लूट  किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी शासन प्रशासन द्वारा इसको तत्काल नहीं रोका गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर कठोर आंदोलन करेगी l

उक्त विचार जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपने के वक्त जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू ने सयुक्त रूप से व्यक्त करते हुये कहा कि महंगाई से परेशान लोग मेहनत मजदूरी करने के बाद भी परिवार नहीं चला पा रहे हैं, और ऐसे में निजी स्कूल वालों ने फीस कई गुना बड़ा दी है। किताबें , ड्रेस आदि के मनमाने दाम वसूले जा रहे है, जिससे अभिभावकों की कमर टूट रही है। शासन प्रशासन मुकदर्शक बने हुये हैं l

कांग्रेस पार्टी इस खुली लूट को वर्दाश्त नहीं करेंगी और शीघ्र इसे नहीं रोका गया, तो सड़को पर  उतरकर कठोर आंदोलन किया जायेगा l
 इसके अलावा धर्मसिंह यादव , हाजी सईद पटेल , बाबूराम निशंक , नसीर अहमद , प्रकाश निधि गर्ग , रामनाथ यादव , उजमादेवी  गुप्ता , कुसुम सिंह , राजवीर यादव , राजेश कुमार शर्मा , जितेंद तिवारी , गुलाम जिलानी , चांद कुरैशी , लाला राइन गाँधी , संतोष कुशवाह ने भी विचार रखें l

ज्ञापन देने वालो में  अजय शर्मा , प्रदीप शर्मा , अमन द्विवेदी , अजय यादव , लक्ष्मी गुप्ता , जहीर खाकसर , उमर फारूक , अनिल यादव, रहीशपाल, विमलेश, शैलेन्द्र शुक्ला, दाताराम यादव, दिनेश उपाध्याय , संदीप कुमार , हरविलास यादव, विपिन गुप्ता, इरफ़ान , जगवीर, खजाँची दिवाकर , राजेश दिवाकर , वकार खालिद , रामवीर , फेजान , हैदर अली आदि सहित सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद रहे l

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां