डॉ आंबेडकर के आदर्शों पर चलने की जरूरत- डॉ0 रहीमी
प्रतापगढ़। डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती डेरवा रोड स्थित भगवतीगंज में धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम पेरियार लॉजिकल एवं अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में डॉ अंबेडकर की एक विशाल शोभायात्रा भगौतीगंज से कल्याणपुर ,ढिंगवस मार्ग से गणेशपुर ,कुंदनपुर होते हुए मंगई का पुरवा होते हुए डॉक्टर अंबेडकर पार्क तक निकाल कर समापन किया गया जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर डॉक्टर असलम रहीमी बीरू पासी, सुनील, आशीष, सुरेश, अजमल खान ,निजाम आदि ने गुलपोशी की।
इस अवसर पर डॉ0 असलम रहीम ने कहा कि हमें बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए संवेदनशील होना चाहिए जिससे हम भेदभाव की भावना से ऊपर उठ सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में अपनाने की जरूरत है।इस मौके पर अन्य वक्ताओं में बीरू पासी एवं मास्टर सुनील ने बाबा साहेब के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
टिप्पणियां