तापमान वृद्धि से छात्र बेहाल स्कूल संचालन समय में परिवर्तन करने की मांग

तापमान वृद्धि से छात्र बेहाल स्कूल संचालन समय में परिवर्तन करने की मांग

संत कबीर नगर ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने अत्यधिक तापमान वृद्धि व लू प्रकोप की प्रबलता के कारण 12 वीं तक के स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन करके प्रातः 7 से 11 बजे तक करने की मांग की है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि अत्यधिक तापमान में वृद्धि एवं लू-प्रकोप की प्रबलता के कारण विद्यालय संचालन में कठिनाई हो रही है। अत्यधिक तापमान के कारण अधिकांश बच्चे विद्यालय आने जाने में बीमार हो जा रहे है, जिसके कारण विद्यालयों में छात्र उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है। 

          उन्होंने कहा है कि राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ व भारत सरकार मौसम विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी में भी चेतावनी जारी की है। द्विवेदी ने अनुरोध किया है कि जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत छात्रहित को देखते हुए संचालित कक्षा 01 से 12 तक के समस्त राजकीय/परिषदीय / सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 7 बजे से 11 तक करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें।

Tags:

About The Author

Latest News