US: ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर डेल्टा विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे 282 यात्री
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। अमेरिका के ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग के बारे में जानकारी मिलने पर विमान में सवार 282 यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड्स के जरिये विमान से बाहर निकाला गया।
संघीय उड्डयन प्रशासन और डेल्टा एयरलाइंस के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान अटलांटा जाने के लिए रनवे पर रवाना हुआ था। इस दौरान दो इंजनों में से एक में आग लग गई। टर्मिनल में मौजूद एक यात्री के मोबाइल में विमान के इंजन में आग लगने की घटना कैद हो गई। विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं। एफएए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
एयरलाइन ने घटना के लिए जताया खेद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरलाइन ने विमान में आग की घटना के लिए खेद व्यक्त किया है। एयरलाइन का कहना है कि जब विमान के दो इंजनों में से एक के टेलपाइप में आग की लपटें देखी गईं, तो डेल्टा फ्लाइट क्रू ने यात्री केबिन को खाली करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन किया।
यात्रियों को दूसरे विमानों से गंतव्य तक पहुंचाएगी एयरलाइंस
एयरलाइन ने आगे कहा कि हम अपने ग्राहकों के सहयोग की सराहना करते हैं। सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है। डेल्टा की टीमें ग्राहकों को जल्द से जल्द उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम करेंगी। एयरलाइन के मुताबिक, यात्रियों को दूसरे विमानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही रख-रखाव दल विमान की जांच कर रहे हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
22 Apr 2025 13:12:36
कोलकाता; सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2016 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अवैध घोषित किए जाने के बाद राज्यभर के करीब 26...
टिप्पणियां