नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया
फ़िरोज़ाबाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र में अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त करने की कार्यवाही कर सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर 10-10 हजार रु का जुर्माना लगाया
नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने टीम को साथ लेकर नगर निगम क्षेत्र के जलेसर रोड पर मोनार्क होटल चौराहे से झील की पुलिया तक बिजली के पोल सहित दोनों साइड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध होर्डिंग टिंग के खिलाफ अभियान चलाया , जिसमें 275 से अधिक होर्डिंग, कियोस्क , बैनर और पोस्टर जप्त किये गये। तथा सत्रह अवैध विज्ञापन कर्ताओं के विरुद्ध 10-10 हजार जुर्माना आरोपित कर नोटिस जारी किया गया ।
उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक यह कार्रवाई लगातार चलेंगी और अवैध होल्डिंग कर्ताओं से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
टिप्पणियां