फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक
बैठक में बूथ स्तर पर कमिटी निर्माण का टास्क
अररिया । फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव की अध्यक्षता में सोमवार को ढोलबज्जा स्टेशन चौक पर हुई।बैठक में जिला कांग्रेस समन्वयक किरण क्षेत्री के साथ जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह उपअस्थित हुए।
बैठक में जिला समन्वयक किरण क्षेत्री ने प्रखंड एवं बूथ स्तर तक कांग्रेस की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं शीघ्र प्रखंड कांग्रेस कमिटी को प्रखंड स्तर से बूथ स्तर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। सभी बूथ पर दो बीएलए अनिवार्य रूप से होने के निर्देश दिया गया। साथ ही कांग्रेस के सभी फ्रंटियल ऑर्गेनाइजेशन एवं सभी संभाग संगठन को भी प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक बनाने एवं मजबूत करने का निर्देश दिया गया।मौके पर कांग्रेस नेता डॉ तसददुक खान, सेवा दल प्रखंड अध्यक्ष शाकिब रजा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
टिप्पणियां