पश्चिम बंगाल: भयावह अग्निकांड में जली दुकानें

पश्चिम बंगाल: भयावह अग्निकांड में जली दुकानें

बनगांव। उत्तर 24 परगना जिला अन्तर्गत बनगांव में रविवार तड़के भयावह आग लगने से नौ दुकानें जलकर राख हो गईं। सूत्रों के अनुसार, रविवार तड़के बनगांव के बाटा मोड़ स्थित एक बैग की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों तक फैल गई। बगल में एक पटाखे की दुकान थी। जिसकी वजह से आग ने और भी भयावह रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों और घटना में हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया था। दमकल कर्मी मामले की जांच में जुटे हैं। इधर, घटना की सूचना पाकर बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ स्थिति का निरीक्षण करने घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने निवासियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां