अगले पांच दिन तक 10 राज्यों में तेज लू, पश्चिम से लेकर पूर्व तक तूफान-बारिश

अगले पांच दिन तक 10 राज्यों में तेज लू, पश्चिम से लेकर पूर्व तक तूफान-बारिश

नई दिल्ली। उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों को अभी भीषण गर्मी और लू से राहत नहीं मिलने वाली है। पंजाब और हरियाणा से लेकर बंगाल और ओडिशा तक अगले चार से पांच दिन भीषण गर्मी के साथ ही तेज लू चलने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमोत्तर से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान और भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। कुछ जगहों पर तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 25, 26 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में लू चलेगी। 22-25 अप्रैल के दौरान हरियाणा और ओडिशा में और 22-26 के दौरान पंजाब में तीव्र गर्म हवाएं चलने की संभावना है। 23 से 26 अप्रैल के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके और पश्चिमी राजस्थान में लू चल सकती है। वहीं, 25 और 26 अप्रैल को बिहार और झारखंड में गर्मी का तीव्र प्रकोप देखा जा सकता है।
 
आईएमडी के मुताबिक, 25 अप्रैल तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में मौसम गर्म और आर्द्र रह सकता है। 24 अप्रैल तक मराठवाड़ा, बिहार, झारखंड में भी प्रचंड गर्मी पड़ेगी और उमस बनी रहेगी। 22 और 23 अप्रैल को कोंकण और गोवा, 24 और 25 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और 22-24 अप्रैल के दौरान गुजरात के दक्षिणी भाग में भी गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।
 
 इन राज्यों में चढ़ेगा पारा
अगले छह दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत और गुजरात में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं, मध्य भारत अगले 24 घंटे के बाद 6 दिनों के दौरान पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है। पूर्वी भारत में भी अधिकतम तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।
 
हिमाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 24 और 27 के दौरान राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश के साथ हिमपात होने की भी संभावना है। बीते 24 घंटे के दौरान भी राज्य के किनौर और चांबा में भारी बारिश दर्ज की गई और मैदान इलाकों में हल्की बारिश हुई। शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों, मंडी, लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा के पालमपुर में ओले गिरे।
 
जोजिला पास पर भूस्खलन, एसएसजी रोड पर वाहनों का संचालन रोका
गांदरबल। जोजिला पास के इंडिया गेट क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे श्रीनगर–सोनमर्ग–गुमरी (एसएसजी ) रोड पर यातायात बाधित हो गया। कश्मीर और लद्दाख को जोड़ने वाले इस प्रमुख रणनीतिक मार्ग पर वाहन संचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा ध्चस्त हो गया, जिससे चट्टानें और मलबा सड़क पर जमा हो गए। सीमा सड़क संगठन ने संपर्क बहाल करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसमें भारी मशीनरी से सड़क को साफ करने की कोशिश जारी हैं।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वित्‍त मंत्री सीतारमण की सैन फ्रांसिस्‍को में कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात वित्‍त मंत्री सीतारमण की सैन फ्रांसिस्‍को में कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को सैन फ्रांसिस्को में कई वरिष्ठ कारोबारी...
सर्राफा बाजार में तेजी जारी, जेवराती सोना 90 हजार के पार पहुंचा, चांदी भी 1 लाख के पार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
लॉरियस अवॉर्ड्स 2025 : वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए डुप्लांटिस और सिमोन बाइल्स
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया
दक्षिण कोरिया में चीन के दो नागरिक अमेरिकी सैन्य सुविधा के पास फिल्म बनाते गिरफ्तार