महाकुम्भ में हुई मौतों के आंकड़े छिपा रही  सरकार: अखिलेश

 यूपी में बनेगी सपा की सरकार

महाकुम्भ में हुई मौतों के आंकड़े छिपा रही  सरकार: अखिलेश

  • अब युवा कब तक रोजगार के लिए इंतजार करेंगे
  • भाजपा सरकार में दलितों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा
  • प्रोपेगेंडा पर चल रही है पूरी सरकार
  • पश्चिम बंगाल ने दंगा का पीछे भाजपा का हाथ

प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए रविवार को एक निजी कार्यक्रम के तहत प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आंकड़े छुपाती रही। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि डिजिटल महाकुम्भ का दावा करने वाली सरकार के ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे हादसे के समय कहां गायब हो गए थे। सोशल मीडिया में हुए प्रचार से लोगों में त्रिवेणी पावन जल के प्रति अथाह आस्था बढ़ गई और करोड़ों श्रद्धालु यहां उस पावन बेला में पुण्य अर्जित करने पहुंचे। लेकिन व्यवस्था ठीक नहीं थी। इनका डिजिटल महाकुम्भ अभियान फेल हो गया।

लेकिन जब आंकड़ा मांगा जा रहा है तो नहीं दे पा रहें है। मुझे भी एक महाकुम्भ कराने का मौका मिला है। उस दौरान जो भी मेरी सरकार द्वारा अनुभव मिला था, उसके आधार पर लगातार हमने सरकार को ट्वीट के माध्यम से सुझाव साझा किया गया। लेकिन भाजपा वाले नकारात्मक बताते रहे और महाकुम्भ में यह भी कहा कि युवाओं को रोजगार दिया गया। अब युवा कब तक रोजगार के लिए इंतजार करेंगे। प्रयाग वासी महाकुम्भ में हाउस अरेस्ट रहे।

अखिलेश यादव ने कहा कि महादानी राजा हर्षवर्धन की मूर्ति को वहां से हटा दिया गया। यदि मेरी सरकार बनी तो हम उनकी सोने की मूर्ति बनवाऊंगा। भाजपा नफरत की राजनीति में विश्वास रखती है। जाति, धर्म आगे करके सरकार बना रही है। भाजपा सरकार में दलितों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है। देश में सबसे अधिक उप्र में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। प्रयागराज में दलित युवक को दबंगों ने जलाकर मार डाला, यह कुछ और नहीं अहंकार ही है। एंग्लो इंडियन का आरक्षण छीन लिया, वक्फ बोर्ड के सहारे मस्जिद एवं मठ मंदिरों की जमीनों पर कब्जा करने के लिए संशोधन किया गया है। भाजपा भूमाफिया की पार्टी है। उत्तर प्रदेश में हम पीडीए के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाऐंगे।

सपा मुखिया ने कहा कि पहले किसी सरकार में कोई एक मंत्री प्रोपेगेंडा करता था, लेकिन आज पूरी भाजपा सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है। यह सरकार तीस मार खां है। हर आंकड़े में 30 आता है। कहा कि सीएम योगी को तीस मार खां बनाने में मंत्री नंदी का भी योगदान है। एक आदमी से तीस करोड़ का कारोबार करा दे रहे हैं। इनकी खुद की जेब भर जाए तो समझ लीजिए कि औद्योगिक विकास हो गया। कहा कि नंदी चाहे जितनी डुबकी लगा लें उनका पाप धुलने वाला नहीं है। कहा कि यह भू माफिया हैं।

भाजपा को अपने भू माफियाओं की सूची तैयार करनी चाहिए।  अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दंगा कराने और हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कहा कि दंगा कराने के पीछे किसी का हाथ होता है तो वह भाजपा का ही होता है। भाजपा के लोग यूपी के भी कई जिलों में इस तरह का दंगा करा चुके हैं। भाजपा के लोग समाज में शांति नहीं चाहते। कुंभ में 144 साल का भ्रम फैलाया गया। थानों में एसओ और एसएचओ के ज्यादातर पदों पर सिंह लोगों का दबदबा है। पीडीए समाज से जुड़े लोगों की संख्या काफी कम है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां