नवरात्रि पर्व के दुर्गा अष्टमी पर सदर विधायक ने प्रसूताओं को दी 05 नई एम्बुलेंसों कीनयी सौगात
फ़िरोज़ाबाद, नवरात्रो के पवित्र अवसर पर आज दुर्गा अष्टमी को सदर विधायक मनीष असीजा ने प्रसूताओं को उपचार के दौरान हॉस्पिटल तक लाने ले जाने में सहायक 102 की 05 नई एम्बुलेंसों को पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सदर विधायक मनीष असीजा ने दुर्गा अष्टमी के दिन प्रसूताओं को उपचार में सहायक 05 नई एम्बुलेंसों को पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शनिबार की साय सदर विधायक मनीष असीजा ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सौ शैय्या हॉस्पिटल के समीप प्रसूताओं एवं महिलाओं को सौगात में पाँच नई एम्बुलेंसों का स्वस्तिक लगाने के साथ हॉस्पिटल में ही कार्यरत एक बालिका से नारियल को तुड़वाया और उन पांचो नई एम्बुलेंसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओ एवं बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है। इसी क्रम में फ़िरोज़ाबाद की प्रसूताओं एवं अन्य रोगों से ग्रसित महिलाओ को हॉस्पिटल तक लाने एवं उनके घर तक पहुचाने में सहायक पांच एम्बुलेंसों के आने से परेशानियों से राहत मिल सकेगी।
इस अवसर पर सीएमओ रामबदन राम, सीएमएस डॉ नवीन जैन के अलावा चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ के साथ भाजपा के लकी गर्ग मौजूद रहे।
टिप्पणियां