अंबेडकर जयंती व विवेचनात्मक कार्यवाही के दृष्टिगत थाना बेलहरकला पर आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग

अंबेडकर जयंती व विवेचनात्मक कार्यवाही के दृष्टिगत थाना बेलहरकला पर आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग

संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन मे क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दमन सिंह* द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जयंती व विवेचनात्मक कार्यवाही के संबंध में थाना बेलहरकला परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई, जिसमें थाना व चौकी के पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण ने भाग लिया । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।  लोगों से शांति व भाईचारे के साथ जयंती मनाने की अपील की गई तथा जयंती के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया साथ ही उपस्थित लोगों से को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई । इस दौरान थानाध्यक्ष बेलहरकला  राय*  सहित अधिकारी व कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां