रक्तवीर अमित गुप्ता को मिला इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2025
फिरोजाबाद , सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता रक्तवीर को सामाजिक सेवा और मानवीय गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया वंचित समुदायों के उत्थान, सामाजिक न्याय की वकालत और सार्थक बदलाव लाने वाली पहलों के प्रति उनके अथक समर्पण ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पहचान दिलाई है।
उन्होंने निस्वार्थ मानवसेवा कार्यो के निरंतर प्रयासों से रक्तदान अभियान, टीबी मुक्त भारत अभियान स्वास्थ्य शिविर और पर्यावरण संरक्षण , कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यह सुनिश्चित होता है , कि आवश्यक सेवाएं जरूरतमंदों तक पहुंचें। समाज की सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने कई लोगों को एक बेहतर और अधिक समावेशी दुनिया के निर्माण के मिशन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है।
यह पुरस्कार सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के उनके अथक परिश्रम और जुनून का प्रमाण है। इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स गर्व से डॉ. को मान्यता देता है। अमित गुप्ता रक्तवीर समाज सेवा के क्षेत्र में एक सच्चे प्रतीक के रूप अग्रणी रहते है। उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उल्लेखनीय उदाहरण स्थापित करता रहेगा। उनकी गरीबो के प्रति सेवा का भाव सदैव उनको कुछ नया करने की प्रेरणा देता है। देश मे फैली भयंकर कोरोना जैसी महामारी के समय मे भी उन्होंने गरीब बस्तियों में जाकर जिस तरह वहां रहने वाले लोगो को खाने -पीने का सामान एवं दवाएं उपलब्ध कराई वह भी किसी से छिपा नही है। उन्होंने कहा कि आज जो इंटरनेशनल आइकन अवार्ड मुझे मिला है। वह मेरे सभी शुभ चिंतको के आशिर्बाद की बदौलत प्राप्त हुआ है।
टिप्पणियां