उन्नाव में आबकारी निरीक्षकों ने पकड़ी 214.52 लीटर अवैध शराब, तीन गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
उन्नाव। जनपद में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में जनपद उन्नाव के आबकारी निरीक्षकों द्वारा मय स्टाफ ग्राम चम्पा पुरवा थाना गंगाघाट,बेगमखेडा, परागीखेडा थाना सोहरामऊ, फाजिलपुर थाना सफीपुर, गौरी, जनवारन खेडा थाना मौरावा, अकवारा थाना बिहार, जटपुर बेल्थरा थाना बेहटा मुजावर में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल 10 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर कुल 214.52 ली0 अवैध शराब बरामद बरामद करते हुए लगभग 600 किग्रा0 लहन नष्ट किया गया। मौके पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, विभाग द्वारा लगातार दबिश देकर कार्यवाही की जा रही हैं जिससे अवैध शराब बनाने वालों में दहशत का माहौल है। जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर द्वारा बताया गया है कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाएंगी।
टिप्पणियां