तीन आरोपियों के खिलाफ लिखा गया मारपीट का मुकदमा

महोबा। रंजिश के कारण तीन लोगों ने दुकान बंद करके अपने घर जा रहे युवक को लाठियों से पीटकर उसे लहूलुहान कर दिया और धमकी दी। पीड़ित की सूचना पर महोबा शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। महोबा मुख्यालय के मुहाल पनागरपुरा निवासी राजू चौरसिया पुत्र रामकिशोर ने शहर काेतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह 29 मई की शाम करीब 6 बजे रामनगर स्थित दुकान बंद करके रामकुंड वाले रास्ते से होकर अपने घर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह रामकुंड मंदिर के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे मन्नी अहिरवार निवासी राठ चुंगी आदि ने तमंचे की बट व लाठियों से उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आयी। इसके बाद आरोपित धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना शहर कोतवाली में दी। पुलिस ने  मन्नी अहिरवार निवासी राठ चुंगी, राजेंद्र उर्फ सूर्या निवासी नयापुरा बंधानवार्ड व दिनेशचंद्र चौरसिया के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।