बाइक का चक्का स्लीप , सड़क हादसे में युवक की मौत
कोडरमा। कोडरमा में बारिश के बीच सोमवार को एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुखाड़ी में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान विवेक कुमार सिंह ( 28) के रुप में की गयी है। वह राजेंद्र सिंह का पुत्र था वह तीनतारा का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी बाइक से बरही से झुमरीतिलैया की ओर आ रहा था। इसी बीच जामुखाडी के समीप तेज़ बारिश के कारण उसके बाइक का चक्का स्लीप कर गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान युवक का हेलमेट उसके सिर से निकल कर बाहर गिर गया और उसका सर डिवाइडर पर जा टकराया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।
टिप्पणियां