हत्या मामले में चार आरोपित गिरफ्तार, गये जेल

हत्या मामले में चार आरोपित गिरफ्तार, गये जेल

पलामू। पलामू जिले के हुसैनाबाद बीआरसी के रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम की हत्या साइकिल चोरी के आरोप से बचने के लिए कर दी गयी थी। रात्रि प्रहरी ने 15 मार्च की रात में तीन युवकों को दो साइकिल की चोरी करते देख लिया था। अगले दिन साइकिल वापस लाकर रख देने की सलाह दी थी। अन्यथा सबको जेल भेजवा देने की चेतावनी दी थी। साइकिल चोरी में शामिल युवकों ने चोरी की घटना से बचने के लिए रात्रि प्रहरी की हत्या की योजना बनायी और 17 मार्च की रात में बीआरसी कार्यालय भवन की छत पर सोये अवस्था में बलुआ और लाठी से मारकर हत्या कर दी थी। एएसपी राकेश कुमार सिंह ने गुरूवार को एसपी कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी देते हुए बताया कि कांड में शामिल साला-बहनोई सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कांड के त्वरित अनुसंधान और खुलासे के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंचाई विभाग नहर कॉलोनी में रहने वाले योगेन्द्र डोम को पूछताछ के लिए हुसैनाबाद थाना लाया । इस क्रम में योगेन्द्र ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि गत 15 मार्च की रात्रि में बहनोई सनोज डोम और उसके साथी सोनू डोम एवं बिगू डोम के साथ मिलकर दो साइकिल की चोरी की थी। चोरी करते समय इन्हे रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर ने देख लिया था, इस कारण अगले दिन शाम करीब सात बजे रामदेव ने इन्हें बोला कि जो साइकिल चोरी की है, उसे लाकर रख दे नहीं तो सबको जेल भेजवा देंगे।

तब चारों साथी ने मिलकर योजना बनायी कि रात्रि प्रहरी ने इन्हें चोरी करते हुए देख लिया है, इसलिए उसे ठिकाना लगाना होगा नहीं तो वह फंसा देगा। तब इनके बनाये प्लान के अनुसार 17 मार्च की रात्रि में सनोज डोम, बिगू डोम और सोनू डोम ने बीआरसी कार्यालय भवन की छत पर सोये रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर को बलुआ और बांस की लाठी से मारकर हत्या कर दी। हत्या में इस्तेमाल बलुआ सनोज डोम के घर से मिला। पूर्व चोरी गयी दोनों साइकिल को आरोपितों की निशानदेही पर बरामद किया गया। सनोज डोम मोहम्मदगंज के भजनिया, जबकि सोनू बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के पांडेय करमा, बिगू डोम एवं योगेन्द्र डोम हुसैनाबाद के महुअरी के रहने वाले हैं। सोनू, बिगू और योगेन्द्र बीआरसी कॉलोनी में फिलहाल रहते थे।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। शुक्रवार बीती...
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा