पति ने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, आराेपित पति गिरफ्तार
कांकेर। जिले के थाना कोरर क्षेत्र के ग्राम ऊपरतोनका निवासी छेरकू राम मतलाम ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी चैती बाई को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के बाद पुलिस ने आराेपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम ऊपरतोनका निवासी छेरकू राम मतलाम उम्र 57 वर्ष वर्ष एवं उसकी पत्नी चैती बाई रोजाना घर में मौजूद सल्फी पेड़ से उतारकर सल्फी रस पीने के आदी थे। आज 23 अप्रैल सुबह आपसी विवाद के चलते आराेपितने अपनी पत्नी को खेत में ले जाकर धान के पैरा में लपेटकर आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मृतका के दामाद संतुराम गोटा द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना कोरर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर पूछताछ में आराेपित छेरकू राम ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। काेरर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तथा घटना में प्रयुक्त माचिस भी बरामद कर आराेपितके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही उपरांत आज बुधवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया ।
टिप्पणियां