फिरोजाबाद में पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध, फूंका पाकिस्तान का पुतला

फिरोजाबाद में पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध, फूंका पाकिस्तान का पुतला

फिरोजाबाद । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध कर अंतरराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ ने टूंडला स्थित भारत माता चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया।

संगठन का आरोप है कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने यात्रियों की पहचान कर हमला किया। महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री लोकेंद्र सिंह पूनिया ने घटना की निंदा करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की नापाक करतूत है।

प्रदेश महामंत्री राम तीरथ सिंह चक ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। कश्मीर की सुंदर घाटियों को देखने के लिए पूरे देश से लोग आते हैं, ऐसे में इस घाटी में आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। भारत सरकार को आतंक फैलाने वालों को सबक सिखाने का काम करना चाहिए। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया। पुतला दहन करने वालो में उदय प्रताप सिंह वर्मा, राजीव मल्होत्रा, नरेंद्र चक और जितेंद्र पंजवानी आदि पदाधिकारी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां