संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
अमेठी। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हारीमऊ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश फांसी के फंदे से लटकती पाई गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई । पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया और आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई। जगदीशपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह हारीमऊ गांव में एक युवक की लाश के मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की पहचान लक्ष्मण (20) पुत्र श्रीराम के रूप में हुई है। पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटना की बड़ी ही बारीकी से जांच कर रही है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का कहना है कि लक्ष्मण के आत्महत्या करने की कोई वजह नहीं है। इसकी हत्या की गई है उसके बाद फांसी के फंदे से लटका दिया गया है।
टिप्पणियां