मिर्जापुर शीतला धाम में गंगा स्नान के दौरान दो किशोर गहरे पानी में लापता

मिर्जापुर शीतला धाम में गंगा स्नान के दौरान दो किशोर गहरे पानी में लापता

मिर्जापुर । चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरख स्थित शीतला धाम दर्शन-पूजन के लिए आए दो किशोर श्रद्धालु बुधवार को गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में समा गए। घटना दोपहर करीब एक बजे की है।

वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के गंगापुर बड़ी बारी निवासी 13 वर्षीय राज पुत्र पंकज और 12 वर्षीय विशाल पुत्र श्रीनाथ मौर्य अपने गांव के 5-6 साथियों के साथ अदलपुरा स्थित शीतला धाम घाट पर स्नान कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्नान करते समय अचानक दोनों किशोर गहरे पानी में लापता हो गए। साथ आए अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चुनार कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

घटना से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस व गोताखोरों की टीम लगातार बच्चों की खोज में जुटी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां