पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म 'अबीर गुलाल', बढ़ी बहिष्कार की आवाजें

पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म 'अबीर गुलाल', बढ़ी बहिष्कार की आवाजें

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर विरोध तेज हो गया है। कई यूजर्स फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दोनों फिल्म में रोमांटिक किरदार निभा रहे हैं। पहले से ही विवादों में घिरी 'अबीर गुलाल' अब एक बार फिर लोगों के निशाने पर है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस संवेदनशील समय में पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड फिल्मों में शामिल करना उचित नहीं है। फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का निर्देशन आरती एस. बागड़ी कर रही हैं और यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है। दरअसल, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने फिल्म 'अबीर गुलाल' के बहिष्कार की मांग शुरू कर दी है। फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर की जोड़ी को लेकर विरोध जताया जा रहा है, खासकर फवाद के पाकिस्तानी होने को लेकर लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। कई यूजर्स ने फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, "भारत के किसी भी सिनेमाघर में 'अबीर गुलाल' की रिलीज की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।" वहीं, दूसरे ने कहा, "क्या हम अब भी पाकिस्तानी अभिनेता वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' को रिलीज करने की इजाजत देंगे?" एक अन्य यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "क्या भारतीय सिनेमा अब भी पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में खड़ा है?" इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि पहलगाम हमले के बाद फिल्म को लेकर जनता का गुस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां