मिर्जापुर में रेलवे की जमीन पर चला बुलडोजर, तीन दर्जन अवैध दुकानों पर कहर
मिर्जापुर । चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह चौराहा स्थित बंद पड़ी रेलवे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर गरज उठा। कार्रवाई के दौरान लगभग तीन दर्जन अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जाता है कि वर्षों से लोग रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर अस्थायी दुकानों का निर्माण कर चुके थे, जो अब उनकी आजीविका का माध्यम बन चुका था। हालांकि रेलवे विभाग ने 10 दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया था। निर्धारित तिथि पर बुधवार को लगभग 11 बजे भारी संख्या में रेलवे पुलिस, स्थानीय थाना फोर्स, महिला पुलिस, पीएसी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
बुलडोजर चलते देख दुकानदारों ने आनन-फानन में अपना सामान हटाना शुरू कर दिया, लेकिन प्रशासन ने किसी की एक न सुनी। देखते ही देखते लगभग तीन दर्जन दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ दुकानों को बुलडोजर से नहीं गिराया गया, जिससे रेलवे विभाग पर पक्षपात का आरोप लगाया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व रेलवे विभाग से सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार, संजय कुमार सेठ और माधव सिंह कर रहे थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिन दुकानों पर बुलडोजर नहीं चला है, उन्हें पुनः नोटिस दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह के साथ राजस्व विभाग, महिला पुलिस, पीएसी और रेलवे पुलिस की भारी उपस्थिति रही।
टिप्पणियां