24 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सुनेंगे आम नागरिकों की शिकायतें
गांधीनगर । राज्य के नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों के ऑनलाइन निवारण का राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ (स्टेट वाइड अटेंशन ऑन ग्रिवेंसेस बाई एप्लीकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी) कार्यक्रम 24 अप्रैल को होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आम लोगों की समस्याओं व शिकायताें को सुनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से वर्ष 2003 से शुरू किए स्वागत ऑनलाइन जनशिकायत निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत हर महीने के चौथे गुरुवार को राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में अप्रैल 2025 का राज्य स्तरीय स्वागत ऑनलाइन जनशिकायत निवारण कार्यक्रम 24 अप्रैल को होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और दोपहर के बाद आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे। यह कार्यक्रम के लिए आमजन और आवेदक अपना आवेदन गुरुवार, 24 अप्रैल की सुबह 9.30 से 12.00 बजे के दौरान मुख्यमंत्री की जनसंपर्क इकाई, स्वर्णिम संकुल-2, गांधीनगर में व्यक्तिगत रूप से दे सकते हैं।
टिप्पणियां