मंदिर में चौकीदार की बेरहमी से हत्या, आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित अयप्पा मंदिर में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंदिर में पिछले 15 वर्षों से चौकीदारी कर रहे लाल सिंह रावणा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित ने चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर खुरपे से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद मंदिर परिसर खून से सन गया था। सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हत्या के महज एक घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित दीपक नायर को प्रतापनगर थाना क्षेत्र से डिटेन कर लिया। दीपक दक्षिण भारतीय युवक है और मंदिर में अक्सर आता-जाता रहता था। पुलिस के अनुसार, वह एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि आरोपित ने लाल सिंह को मंदिर के कमरे से घसीटकर बाहर निकाला और बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद धारदार हथियार से 20 से अधिक वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्याकांड का दृश्य इतना भयावह था कि आसपास के लोग भी स्तब्ध रह गए। पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
टिप्पणियां